HomeBiharबिहार के इन 9 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, येलो...

बिहार के इन 9 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी, जानें पटना में कैसा रहेगा मौसम?

लाइव सिटीज, पटना: पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज गुरुवार (21 सितंबर) को बिहार के नौ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे प्रदेश में बादलों की सक्रियता बढ़ी है. इससे बारिश के आसार बने हैं. आज जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है उनमें सुपौल, अररिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया, जमुई और मधेपुरा शामिल हैं.

इन जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी के मौसम की बात करें तो पटना समेत शेष भागों में हल्की वर्षा के आसार हैं. प्रदेश के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात एवं मेघ गर्जन की संभावना है.

पटना समेत प्रदेश के 28 शहरों में तापमान नीचे आया है. बुधवार को पटना में दस मिमी बारिश हुई. शहर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई है. दोपहर में अशोक राजपथ के इलाके में ठीक ठाक बारिश हुई. शाम में शहर के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई. रात में बादल बरसे. दिन में राजधानी में धूप खिली थी और बारिश भी होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून के दौरान राज्य में सामान्य से 30 फीसद कम वर्षा हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments