लाइव सिटीज, पटना:;बिहार के कई जिलों में सुबह से मानसून के मेहरबान होने से किसानों में खुशी की लहर नजर आ रही है. मानसून के दोबारा सक्रिय होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से सूबे के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी पटना में भी कल रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिनों तक मौसम में नरमी बनी रहेगी. ऐसे ही बारिश होती रहेगी. वहीं, मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर सभी जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है.
बिहार के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश होने से दानापुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लगातार जलस्तर बढ़ने से दियारावासियों को बाढ़ का डर सताने लगा है. धीरे-धीरे गंगा अपने रौद्र रूप में आ रही है. गंगा के जलस्तर बढ़ते ही पीपा पुल को खोल दिया गया था. पीपा पुल के खुलने से दियारा के लोगों के लिए नाव का ही सहारा है. देहरा के लोग नाव के खतरनाक सवारी करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
पूर्णिया में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के हाईटेक और अपग्रेड होने के दावों की पोल खोलकर रख दी है. जोरदार बारिश की वजह से लेबर वार्ड के ऑपरेशन थियेटर, सर्जरी रूम, महिला वार्ड और नर्स रूम में लबालब पानी भरा है. तेज बारिश के बाद ये वार्ड झील में तब्दील हो गए. जिसके चलते कुछ मरीज घर वापस लौट गए तो वहीं कुछ मरीजों को कहीं और शिफ्ट किया गया है. बारिश का पानी जीएमसीएच के रीजनल वैक्सीन सेंटर में प्रवेश कर जाने से लाखों की वैक्सीन खराब हो गई है और वैक्सीन सेंटर की मशीनें जल गईं हैं.