लाइव सिटीज, पटना: बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की दस्तक के बाद भी भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है. उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में पिछले कई दिनों से बेतहाशा गर्मी जारी है. पिछले तीन दिनों से दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर बिहार के कई जिले में अति तीव्र भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं.
खासकर दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों के लोग लू से प्रभावित हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार (19 जून) को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम इलाके के बक्सर, कैमूर और रोहतास में अत्यधिक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल एवं दक्षिण-मध्य भाग के गया, जहानाबाद, शेखपुरा और नवादा में आज भी गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है. इनमें कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है. पटना समेत बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा समेत उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में तापमान में हल्की गिरावट और इन जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. किशनगंज जिले के अधिसंख्य स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर उत्तर बिहार के आसपास स्थित है. अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून की उत्तरी सीमा मालदा एवं फारबिसगंज से आगे बढ़ने की संभावना है, जिसके प्रभाव से अगले दो से चार दिनों में पूरे बिहार के तापमान में गिरावट के साथ राज्य के सभी जिलों में झमाझम वर्षा होने का पूर्वानुमान है.