HomeBiharमंदिर पर महासंग्राम: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर गरमायी सियासत, बीजेपी...

मंदिर पर महासंग्राम: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर गरमायी सियासत, बीजेपी ने खूब सुना दिया

लाइव सिटीज, पटना: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के मंदिर वाले बयान पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की, इस बीच उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”प्रो. चंद्रशेखर ने मंदिर जाने पर गुलामी की बात की थी. आरजेडी राजा-रानी और उनके परिवार की पार्टी है. प्रो. चंद्रशेखर आरजेडी में रहने के कारण खुद गुलाम मानसिकता के हैं. लोग मन की शांति के लिए मंदिर जाते हैं और स्वास्थ्य के लिए अस्पताल जाते हैं.’

आपको बता दें कि राजद विधायक अजय यादव ने राम मंदिर कार्यक्रम में बम विस्फोट की आशंका जताई है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”मानसिक रूप से बीमार आदमी ऐसी बाते कर सकता है. अजय यादव के माता-पिता दोनों लोग जेल जा चुके हैं. राजद विधायक अजय यादव की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी है. आरजेपी विधायक तुष्टिकरण की राजनीति के लिए ऐसी बात कर रहे हैं.” वहीं, आगे मोदी सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि, ”विकास भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के विकास की गारंटी दे रहे हैं. वहीं लोगों को उन पर भरोसा है.

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं एक बार फिर उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है. चंद्रशेखर ने कहा है कि, ”आज हिंदूवाद से सावधान रहने की जरूरत है. मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता होता है, स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता दिखाता है.” शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, ”आपको चोट लगेगी तो आप मंदिर जाओगे या अस्पताल ? ठीक उसी तरह अगर आपको ज्ञान अर्जित करना है, पढ़ लिखकर बड़ा अधिकारी या होशियार बनना है तो विद्यालय जाना होगा. मंदिर जाने से काम नहीं चलेगा.” अब शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के इस बयान पर बिहार में राजनीति गरमा गई है. वहीं इस बयान पर जमकर बयानबाजी हो रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments