लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला हादसे का शिकार हो गया है. उनके काफिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ी नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. काफिले की गाड़ी में सवार कई पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल हो गए हैं. इस घटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
इस गाड़ी का एक्सीडेंट हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे पर भगवानपुर के पास हुआ है. हादसे में घायल पुलिसकर्मी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, वो बिहार के राज्यपाल के काफिले की है. उन्होंने बताया कि जब गाड़ी डिस्बेलेंस हुई, तभी तक की जानकारी है. उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ याद नहीं है. वहीं इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इससे पहले बीते आठ अप्रैल को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की गाड़ी का जम्मू-कश्मीर में एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई और केंद्रीय मंत्री भी पूरी तरह सुरक्षित रहे. किरेन रिजिजू की गाड़ी रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई थी