लाइव, सिटीज, पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में चल रहे दो दिवसीय इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो का शुक्रवार को समापन हुआ. इस एक्सपो के दूसरे दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्सपो में पहुंचकर विभिन्न वाहन कंपनियों के स्टॉल पर जाकर उनके इलेक्ट्रिक वाहन की खूबियों को जाना. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने एक्सपो परिसर में ई साइकिल का ट्रायल लिया. इसी कार्यक्रम में देर शाम प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी नजर आएं.
लोगों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के साथ ई साइकिल भी आकर्षण का केंद्र रहा. तेजस्वी यादव ने भी इसे चलाकर इसकी जानकारी प्राप्त की. ईईएसएल की ओर से ई साइकिल लाया गया था. इसकी रेंज 20-50 हजार रुपये है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 30 से 80 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं. चलाने के लिए दोनों ऑप्शन दिया गया है. चाहे तो पैडल का इस्तेमाल कर इसे चला सकते हैं या ऑटोमेटिक मोड में भी चला सकते हैं.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार ने एक्सपो में लगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बारीकियों और खूबियों से राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए परिवहन निगम द्वारा परिचालित इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी प्राप्त की, जहां परिवहन सचिव ने उन्हें मंथली पास से भी अवगत कराया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहली बार इलेक्ट्रिक वाहनों की लगी प्रदर्शनी के प्रति लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए एक्सपो की अवधि एक दिन से बढ़ा कर दो कर दी गई थी.