HomeBiharआरक्षण विरोधी है सरकार', RJD का संसद में हंगामा, जानें मीसा भारती...

आरक्षण विरोधी है सरकार’, RJD का संसद में हंगामा, जानें मीसा भारती ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में65 प्रतिशत आरक्षण को भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आरजेडी सांसदों ने गुरुवार को संसद में विरोध प्रदर्शन किया. RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, सरकार बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को 9वीं अनुसूची में शामिल करें ताकि दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों को उनका अधिकार मिल सके

आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, ‘हम इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, तब नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू यादव ने जातीय जनगणना की मांग की थी. आरजेडी सांसद संजय यादव कहते हैं, “बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने जाति आधारित सर्वेक्षण कराया था. हमने संख्या को देखते हुए आरक्षण को 65% तक बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना हुई, हम चाहते हैं कि उसके अनुपात में हमने दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों का जो आरक्षण बढ़ाया था उसे सुरक्षा मिले. सरकार उसे 9वीं अनुसूची में शामिल करें ताकि उनका अधिकार उन्हें मिल सके

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments