HomeBiharआज रात से पांच दिन तक पटना सिटी में नहीं चलेंगे मालवाहक...

आज रात से पांच दिन तक पटना सिटी में नहीं चलेंगे मालवाहक वाहन, इस वजह से लिया गया फैसला

लाइव सिटीज, पटना: श्री गुरुगोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर पटना सिटी के कई मार्ग पर यातायात में बदलाव किया गया है। 14 जनवरी की मध्य रात्रि से 18 जनवरी की मध्य रात्रि तक पटना सिटी क्षेत्र में भारी व्यवसायिक या मालवाहक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

कोई भी ट्रैक्टर, ट्रक दीदारगंज की ओर से पश्चिम की तरफ नहीं आयेगा। ये सभी वाहन न्यू बाईपास होकर परिचालित होंगे। उक्त अवधि में बाजार समिति में आवश्यक सामग्री लेकर आने वाले मालवाहक वाहनों का परिचालन रात दो बजे से सुबह चार बजे तक की अवधि में होगा।

इसके साथ ही 15 जनवरी की भोर के चार बजे से 17 जनवरी सुबह छह बजे तक अशोक राजपथ में गायघाट से पूरब दरवाजा तक जाने वाले मार्ग पर आटो सहित छोटे व्यवसायिक वाहनों का परिचालन भी नहीं होगा। इन वाहनों का परिचालन गायघाट से डंका ईमली से सुदर्शन पथ से तुलसी मंडी होते हुए अगमकुआं आरओबी से पटना साहिब तक होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments