लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर के सरारी गुमटी स्थित जमालुदीन चक गांव के पास मंगलवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी बेपटरी होने के साथ ही हाईटेंशन तार से सट गई. जिससे एक बड़ा धमाका हुआ. हालांकि किसी तरह का भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हादसे के बाद लोग काफी डर गये थे.
ये हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी की रैक प्लेटफॉर्म पर ले जाई जा रही थी, उसी दौरान यह बेपटरी हो गई. बताया जा रहा है कि हाई टेंशन तार में शॉर्ट लगाने के साथ ही बिजली चली गई जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ समेत रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटे हैं .हालांकि इस मामले में रेलवे के किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इमरजेंसी टीमें घटना के तुरंत बाद पहुंच गई और राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया.
बता दें कि जमालुदीन चक के पास और सारारी रैक प्वाइंट पर यह पहला हादसा नहीं है. यहां पहले भी मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी हैं.