HomeBiharयुवाओं के लिए खुशखबरी, 31,982 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, इस जिले में...

युवाओं के लिए खुशखबरी, 31,982 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, इस जिले में सर्वाधिक पद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सभी 29 हजार सरकारी मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के 31 हजार 982 शिक्षकों की बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति होगी। इस नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी 38 जिलों को पद बांटे गये हैं। अब जिलों के द्वारा तीन दिन के अंदर रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई की जाएगी।

पहली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति की भांति ही कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की नियुक्ति में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की नियुक्ति पहली बार बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के हस्ताक्षर से सभी 38 जिलों को पद आवंटित करते हुए जिला पदधिकारी के स्तर पर तीन दिनों के अंदर रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश दिए गये हैं। यह नियुक्ति पहली बार होगी इसलिए आरक्षण बिंदु एक से प्रारंभ होगा। जिलों को आदर्श रोस्टर बिंदु की प्रति भी भेजी गयी है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक गया जिले में कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के सर्वाधिक 1552 पद हैं। मुजफ्फरपुर जिले को 1534 पद मिले हैं। पूर्वी चंपारण को 1464 पद मिले हैं। पटना में 1269 पद हैं। सारण मे 1166, औरंगाबाद में 1123, मधुबनी में 1111, समस्तीपुर में 1094 और वैशाली में 1064 पद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments