HomeBiharशिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी: नई नियमावली को शिक्षा मंत्री ने दी मंजूरी,...

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी: नई नियमावली को शिक्षा मंत्री ने दी मंजूरी, कैबिनेट के बाद शुरू होगी 3 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रकिया

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सातवें चरण की शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है..इस नियोजन को लेकर बनी नियमावली को शिक्षा विभाग से मंजूरी मिल गई है और इसे अब कैबिनेट के पास लाया जाएगा.इस नियमावली पर मुहर लगने के बाद करीब 3 लाख शिक्षक नियोजन का रास्ता साफ हो जाएगा.

इस संबंध में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है.शिक्षा मंत्री ने लिखा है कि 7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे।

बताते चलें कि नीतीश कैबिनेट की बैठक 24 फरवरी को बुलाई गई है.इस कैबिनेट में ही इस नियमावली को मंजूरी मिल सकती है..जिसके बाद शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा.27 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है.इस नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों के साथ ही बीजेपी ने उठाने की घोषणा की हुई है और ऐसा लगता है कि सरकार सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष की बोलती बंद करना चाहती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments