लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: पुलिसकर्मियों को अकसर छुट्टियां ना मिलने पर खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई विशेष महोत्सव या जन्मदिन जैसे मौकों पर उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है. लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बिहार के मोतिहारी पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने छुट्टियां देने का ऐलान किया है. अपना पदभार ग्रहण करते ही एसपी ने कम से कम 3 दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया है. किसी के घर में सालगिरह, जन्मदिन या कोई विशेष महोत्सव पर दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी जरूर दी जाएगी.
बता दें कि इससे पहले पुलिसकर्मी वरीय पदाधिकारियों के पास जाकर छुट्टी मांगने के लिए चक्कर काटा करते थे . अब एसपी स्वर्ण प्रभात ने योगदान दिया है, जिसके बाद छुट्टी वाली अच्छी खबर आई है. वहीं दूसरी ओर स्वर्ण प्रभात ने मीडिया से तस्करी पर रोक लगाने पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय खुला बॉर्डर है. ऐसे में फेक करेंसी, मादक पदार्थ समेत शराब कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने पदभार संभालते ही कहा कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर अपराध पर कैसे काबू पाया जाए इसपर चर्चा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. आम आदमी व जनप्रतिनिधियों से बात कर उनका फीडबैक मांगा जाएगा. शराब कारोबारी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा दिलाई जाएगी. पहले से चल रही पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में काम होगा. कुछ नए काम भी शुरू किए जाएंगे