लाइव सिटीज, पटना: करीब एक साल से ज्यादा समय से इंतजार कर रही हजारों एएनएम(ANM)अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 07/022 विज्ञापन के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा घोषित तिथि के अनुसार 5,11 और 12 जनवरी 2024 को यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जायेगी.यह परीक्षा कुल 10709 पदों के लिए होनी है.
बताते चलें कि पहले इन पदों के लिए मेधा सूची के आधार पर काउंसलिग कर नियुक्ति करने की बात तकनीकी सेवा आयोग ने की थी.इसके लिए आयोग ने मेधा सूची भी जारी कर दी थी और महज काउंसलिंग की तारीख घोषित करनी बाकी थी.इसी बीच नीतीश सरकार ने यह फैसला किया कि अब सभी तरह की स्थायी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए होगी न कि नंबर के आधार पर मेधा सूची बनाकर.इसलिए बिहार तकनीकि सेवा आयोग ने काउंसलिग की तिथि जारी नहीं की,बाद में आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों ने मेधा सूची अथवा परीक्षा के आधार पर जल्द बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था.अब इस परीक्षा को लेकर आयोग ने तिथि जारी कर दी है और जल्द ही परीक्षा केन्द्रों की जानकारी भी दी जायेगी.
चूंकी तीन दिन 5,11 और 12 जनवरी को अलग अलग पालियों में परीक्षा होनी है.इसलिए अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन अभ्यर्थियों की परीक्षा किस दिन किस सेंटर पर होगी,पर उम्मीद है कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग जल्द ही पूरी जानकारी से अभ्यर्थियों को रूबरू करवा देगी,ताकि वे परीक्षा की तैयारी के साथ ही एग्जाम सेंटर तक जाने की भी तैयारी समय रहते कर सके.