लाइव सिटीज, पटना: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती निकाली है.दक्षिण मध्य रेलवे ने 4103 अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण मध्य रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बोर्ड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 29 जनवरी 2023 है. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट उम्मीदवारों के पास होना जरूरी है।
दक्षिण मध्य रेलवे के 4103 वैकेंसी में फिटर के सर्वाधिक 1460 वैकेंसी, इलेक्ट्रीशियन के 1019 वैकेंसी, वेल्डर के 553 वैकेंसी, डीजल मैकेनिक के 531 वैकेंसी हैं. इसके अलावा एसी मैकेनिक के 250 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 92 पद, पेंटर के 80 पद, मशीनी के 71 पद, एमएमडब्ल्यू के 24 पद और बढ़ई के 18 पद हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन एकेडमिक मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह निशुल्क है. चयनित उम्मीदवारों को 7000 से 8000 रुपये प्रति महीना का स्टाइपेंड दिया जाएगा.