HomeBiharघर में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत...

घर में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

लाइव सिटीज, छपरा: जिले में अपराधियों ने फिर बड़ी को अंजाम दिया है. जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत रिविलगंज बाजार की है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी स्वर्गीय रामशकल प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश प्रसाद बताए गए हैं, इनकी रिविलगंज बाजार में जेपी ज्वेलर्स नामक दुकान है. जिस वक्त घर में कोई नहीं था उस वक्त व्यवसायी को निशाना बनाया गया है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयप्रकाश के रिश्तेदारी में शादी थी, जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य बीते दिनों हाजीपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. आज कुछ देर पहले जैसे ही वे लोग घर लौटे और घर के अंदर कदम रखा तो देखा कि जयप्रकाश लहुलुहान मृत पड़े हुए हैं.

उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. इस घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments