HomeBiharगिरिराज सिंह ने विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना, बिहार...

गिरिराज सिंह ने विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना, बिहार सरकार से राम मंदिर को लेकर की ये मांग

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी गठबधंन इंडिया (I.N.D.I.A) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन स्वार्थों का एलायंस है. जहां, जहां स्वार्थों में टकराहट हो रही है. वहां गल्लम गाली हो रही है. चाहे बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच हो या उत्तर प्रदेश में हो. बीजेपी पूरे देश में चुनाव की तैयारी कर चुकी है. वन टू वन तो लड़ ही रही है, जिसको वन टू वन लड़ाई करनी हो करे. भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम मान लिया है

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश की दो तिहाई आबादी ने गरीबों का मसीहा और भावी प्रधानमंत्री मान लिया है. वहीं बिहार में चल रही सियासी उठापटक को लेकर उन्होंने कहा “लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार ने रामचरित मानस का अपमान किया है. इसका फल भी उन्हें भुगतना पड़ेगा, लेकिन कल तक आरजेडी के नेता ये कह रहे थे कि लालू यादव की वजह से ही नीतीश कुमार सीएम बने हैं. शनिवार को पिता पुत्र दोनों ने सीएम नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक दिए, जिसके फलस्वरूप शिक्षा मंत्री चंद्रशेकर का विभाग बदला गया. ये पहला रिफलेक्शन है.

वहीं अयोध्या में कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह धर्म के पुनर्जागरण का समय है. केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. मैं सीएम नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि बिहार भी एक हिंदू बाहुल्य राज्य है. ऐसे में हिंदुओं की भावनाओं को देखते हुए बिहार में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की जानी चाहिए. इसके अलावा शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर से हमेशा दिक्कत रही है. उनके पास मंदिर के पुनर्निर्माण के दो मौके थे. गिरिराज सिंह ने कहा कि एक बार 1947 में और दूसरा साल 1992. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद कल्याण सिंह को निलंबित कर दिया गया, तो उन्होंने तुरंत घोषणा की कि वे मस्जिद का पुनर्निर्माण करेंगे. बीजेपी ने मंदिर बनवाने के लिए लिए कड़ी लड़ाई लड़ी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments