लाइव सिटीज, पटना: केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे द्वारा सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है और I.N.D.I.A गठबंधन पर सीधा हमला बोला है।केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद से मैं यही पूछूंगा कि आपने मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग की। क्या उसका प्रवक्ता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे को बनाया है, जो कह रहा है कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है उसी योजना के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों में हिंदुओं की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इसका जवाब लालू प्रसाद को देना पड़ेगा। आपने तो निर्णय ले लिया है कि पीएम मोदी के गर्दन को दबोचे और गर्दन को पकड़े। ऐसे शब्दों का आप इस्तेमाल करते हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि आप बिहार की जनता और देश की जनता को बताएं कि महागठबंधन की सरकार क्या हिन्दू धर्म को खत्म कर देना चाहती है। ये आपका एजेंडा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे से अपशब्द बुलवाएं और बिहार में छुट्टियां रद्द कर दें। इस साजिश को हिन्दू कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी आपकी नौटंकी नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की जाति को बांटकर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। आज आपसे हर हिंदू पूछना चाहता है कि हिंदू धर्म को आप खत्म करना चाहते हैं। इसका जवाब लालू और नीतीश कुमार दें।