लाइव सिटीज, बक्सर: एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में आरजेडी जंगलराज वाली पार्टी है, जिसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार की छवि को खराब करने का काम लगातार किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं का उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक में शामिल करना है. अब वे दूसरी यात्रा करेंगे, क्योंकि राहुल गांधी ने तेजस्वी को “लतरी मार दी है, जैसे घोड़ा मारता है.”
गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो यहां के लिए नई सौगात लेकर आते हैं. यह केवल सपना नहीं बल्कि संकल्प है कि बिहार को विकसित बनाया जाए. कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार को गड्ढे में धकेला, बदनाम किया. आज भी विपक्षी नेता बिहार को नीचा दिखाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस नेता रेवंथ रेड्डी, तो कभी स्टालिन जैसे लोग बिहार को गाली देते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी का सपना है कि बिहार और राष्ट्र विश्व स्तर पर विकसित हो.