HomeBiharसरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज...

सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज सिंह, कहा – इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार

लाइव सिटीज, पटना: सोमवार को बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती की गई है. हिंदू धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण पर्व के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई है. जिसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस निर्णय की आलोचना की है.

गिरीराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के पर्व को काट दिया गया है और मुसलमानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में सरकार इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ये मोहम्मद नीतीश कुमार और मोहम्मद लालू यादव कहलाएंगे

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा है, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार. नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदू त्योहारों में छुट्टी की खत्म.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments