लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति को लेकर न सिर्फ भाजपा संगठन में बल्कि बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुशी जताते हुए कहा, “हम सौभाग्यशाली हैं कि नितिन नवीन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. वह अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बिहार की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें दिल से बधाई देते हैं और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हैं कि उसने बिहार के एक युवा नेता को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
उन्होंने बताया कि नितिन नवीन लंबे समय से राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं और राज्य प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह लंबे समय से हमारे लिए काम कर रहे हैं. वह ऐसे अध्यक्ष के रूप में खुद को स्थापित करेंगे जो सभी का प्रतिनिधित्व करेंगे और पार्टी को एकजुट रूप में आगे बढ़ाएंगे.
