लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मानसिकता उन जिहादों से जुड़ी हुई है, जिसमें लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद का सिलसिला चल पड़ा है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि लव जिहाद पर संसद में डेटा पेश करने की मांग करने वाले ओवैसी को इसकी शुरुआत हैदराबाद से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि असल में यह लव जिहाद नहीं बल्कि एक सुनियोजित गजवा-ए-हिंद की तैयारी है. लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद समेत जिहादों का सिलसिला है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एआईएमआईएम चीफ की मानसिकता भी जिहाद से जुड़ी हुई है. भारत में जिन्ना का जिन्न अगर किसी में घुस गया है तो वह काम नहीं कर पाएगा, क्योंकि देश का अब दोबारा बंटवारा नहीं होगा. बेगूसराय से बीजेपी सांसद ने कहा कि कोई कितनी भी साजिश रच ले लेकिन अब किसी भी हालत में हम देश को बंटने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि अच्छा हो कि औवैसी इसकी शुरुआत हैदराबाद से करें. ये प्रेम का लव जिहाद नहीं है. ये सुनियोजित गजवा-ए-हिंद का है. लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद. ये जिहादों का सिलसिला है. ये जेहाद सोची-समझी रणनीति के तहत करने की तैयारी है. ओवैसी जी की मानसिकता उस जिहाद से जुड़ी हुई है लेकिन भारत में अब जिन्ना का जिन्न अगर किसी में घुस गया है, लेकिन देश का बंटवारा अब नहीं होगा
