लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के जमुई में पूर्व रेलवे के जसीडीह-झाझा रेलखंड पर नारगंजो रेलवे स्टेशन के करीब अप लाइन में पटरी में दरार मिली है. जिसके चलते 18622 अप ट्रेन घोरपारण स्टेशन में रुक गई. रेलकर्मी फ्रैक्चर पटरी को दुरुस्त करने में युद्ध स्तर में जुट गए हैं.
जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई तथा टूटे हुए रेल पटरी की मरम्मत में जुट गये. इधर रेल लाइन में दरार आने के बाद अप रेल लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. विभिन्न रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी हो गई.
बताया जाता है कि सर्दी के मौसम में पटरी के सिकुड़न की वजह से थोड़ी बहुत गैप देखने को मिल जाती है लेकिन यह गैप बेहद कम होता है. जिसके कारण ट्रेन के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है. पर जिस जगह पर रेलवे पटरी में दरार आई है वहां यह दरार काफी बड़ी पाई गयी. अगर इस पर कोई भी ट्रेन गुजरती तो किसी भी बड़े हादसे की संभावना बन सकती थी. बहरहाल अप रेल लाइन पर मंगलवार सुबह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.