लाइव सिटीज, पटना: 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय आने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ चार केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बात की जानकारी दी.
गिरिराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माता सीता की नगरी मिथिला में आ रहे हैं. उनके साथ बिहार दौरे पर नगर विकास सह पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी, रसायन, उर्वरक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, रेल, डाक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे.
गिरिराज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सभी एमओएस (मिनिस्टर ऑफ स्टेट) भी आ रहे हैं. इन सभी के आने के बाद बेगूसराय के विकास की गति और तेज होगी. प्रधानमंत्री के साथ इतने मंत्रियों का एक साथ आना, उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ एक साथ इतने मंत्री कभी नहीं आये हैं. 2 तारीख को असंख्य भीड़ पीएम के स्वागत और सम्मान के लिए होगी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी श्री बाबू के द्वारा किए गए कामों को पुनर्जीवन देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ देशभर के लोगों को सौगात मिली है. प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है, इसके प्रथम चरण में 1 करोड़ लोगों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली मिलेगी. जो सस्टेनेबल होगा और कार्बन न्यूट्रल करेगा.