HomeBiharपूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अरेस्ट, कोटा पुलिस ने इस मामले...

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अरेस्ट, कोटा पुलिस ने इस मामले में दबोचा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सीवान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कोटा से आईपीसी की धारा-151 (शांति भंग) तहत हुई है. उसके साथ दो अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया गया है.

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसी कड़ी में तीन लोगों को रोककर पुलिस ने पूछताछ की. संतोषजनक जबाब न मिलने पर पुलिस सभी को कोटा ग्रामीण के रामजंग मंडी थाने ले गई.

इस दौरान पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़े गए तीन लोगों में से एक पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब है. ओसमा के खिलाफ बिहार के सीवान और मोतिहारी में रंगदारी से जुड़ा मामला दर्ज है. बीते साल दिसबंर महीने में ओसामा शहाब के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया था. इस पर ओसामा का कहना था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसा कोई अकाउंट नहीं है.

उसने लोगों से अपील की थी कि फर्जी मैसेज से बचें. वो जिले से बाहर है. सीवान पहुंचकर प्रशासन इस बारे में शिकायत करेगा. फेक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. गौरतलब है कि ओसामा के नाम से एक शख्स को मैसेज भेजा गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments