HomeBiharपूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन, पटना के अस्पताल में ली अंतिम...

पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन, पटना के अस्पताल में ली अंतिम सांस, सीएम नीतीश ने जताया शोक

लाइव सिटीज, पटना: काफी दिनों से बीमार चल रहीं पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन हो गया है. नवादा और गोविंदपुर से कई बार विधायक रहीं गायत्री देवी कई दिनों से पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौर गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमारऔर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी समेत तमाम दलों के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थीं. वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव की महिला थी. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र अपूरणीय क्षति हुई है. स्व० गायत्री देवी जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

आपको बताएं कि गायत्री देवी 27 वर्षों तक विधायक रहीं थी. उन्होंने कई बार गोविंदपुर और नवादा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. मंत्री के साथ-साथ वह कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी रहीं थीं. राजनीति में उनका आगमन 1970 में हुआ था. 1969 में पति युगल किशोर यादव के निधन के बाद कांग्रेस के टिकट पर गोविंदपुर से पहली बार एमएलए बनीं थी. 2000 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर अंतिम बार वह विधायक बनीं थी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments