लाइव सिटीज, पटना: बिहार बजट सत्र का आज 13 वां दिन है. आज भी विपक्ष के लोगों ने सदन के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार जन सरोकार की बात सदन के अंदर और बाहर में उठा रहे हैं. जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन सराकर उसका जवाब नहीं दे रही है. शिक्षकों की न्युक्ति और nbsp;मामला हो या तुषार की हत्या इन सब बातों पर सरकार चुप है.
शिक्षक अभ्यर्थी परेशान हैं, नौकरी के लिए लेकिन उनके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. तुषार की हत्या के दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. एक आरोपी भले ही गिरफ्तार हुआ है लेकिन इसकी जांच अभी भी सही ढ़ग से नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस तत्पर्य होती तो तुषार की हत्या नहीं होती. पुलिस की शिथिलता के कारण ही तुषार की जान गई है. हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दे और जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ा जाए