लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक तरफ बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हो रही है.वहीं दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ सीएम हाउस जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है.इस राजनीतिक घटनक्रम को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है.
सोसल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए जीतनराम मांझी ने लिखा है कि – दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है।राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है।जो भी हो राज्यहित में होगा।जय बिहार…
बताते चलें कि इससे पहले जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार दोराहे पर खड़े हैं और मकर संक्रान्ति के बाद कुछ फैसला ले सकते हैं.इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार के एनडीए में इंट्री को लेकर बयान दिया है,जिसके बाद बिहार की राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है