लाइव सिटीज, अररिया: बिहार के अररिया में पूर्व मुखिया पिता ने अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कमलदाहा पंचायत के वार्ड नंबर नौ की है. रविवार की रात मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. बेटे को मारने का आरोप कमलदाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सह सेवानिवृत्त सैनिक अनवर आलम पर लगा है. बताया गया कि पिता और पुत्र में भूमि विवाद को लेकर काफी समय से कहासुनी चल रही थी. रविवार की रात मृतक बेटे की सौतेली मां से भी इस मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद गुस्से में पिता ने बेटे पर गोली दाग दी.
उधर, विवाद के बाद गोली की आवाज सुनते ही घरवाले दौड़े तो देखा कि अन्नू के सीने में गोली लगी हुई थी और वह बेहोश हो गया था. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष विमल कुमार मंडल समेत अन्य दलबल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इधर, गोली मारने के बाद पिता पूर्व मुखिया फरार हो गया था.