लाइव सिटीज, पटना: दक्षिण-पश्चिम मानसून आजकल प्रदेश पर मेहरबान है. गुरुवार की सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसारअगले चार दिनों तक झमाझम बारिश होगी. बारिश से किसान काफी खुश है। इस तरह की बारिश का इंतजार किसान लंबे समय से कर रहे थे. धान की फसल के लिए यह वर्षा वरदान मानी जा रही है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. शुक्रवार तक उसे बिहार की ओर बढ़ने की उम्मीद है. उसके बाद प्रदेश में वर्षा और तेज हो जाएगी. राजधानी में गुरुवार को छह मिलीमीटर वर्षा हुई। जबकि सबसे ज्यादा पूर्णिया में वर्षा रिकार्ड की गई, वहां पर पिछले चौबीस घंटे में 96 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. कुछ इलाके में बिजली गिरने की उम्मीद की जा रही है.
वर्तमान में हो रही वर्षा धान की फसल के लिए मोती के दाने साबित हो रहे है. धान की फसल किसान लगा चुके हैं. इस तरह का मौसम धान की फसल के लिए काफी अनुकूल माना जाता है.