लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में पछुआ हवा के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है और ठंड का असर जारी है. दिन में धूप निकल रही है लेकिन तेज हवा के चलते लोगों को ठंड महसूस हो रही है. पछुआ हवा के चलते राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में मंगलवार को भी गिरावट देखी गई है.
प्रदेश के बांका में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. 24 घंटे में यहां का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. नवादा में 8.7 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरा है.
राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो दिन में धूप निकली थी लेकिन हवा का प्रवाह रहा. पटना का मौसम आज बुधवार को कल (मंगलवार) के जैसा ही कुछ रहेगा. कुछ खास बदलाव के आसार नहीं हैं. न्यूनतम तापमान में भी कुछ खास उतार-चढ़ाव के आसार नहीं हैं. प्रदेश के करीब 17 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली है.
शुक्रवार से शनिवार तक पटना सहित राज्य के औसत तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान राज्यभर में उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं का प्रभाव रहेगा. गुरुवार से ही इसका असर दिखने लगेगा. गुरुवार से राज्य के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.