HomeBiharघर के दरवाजे पर सो रहा मछली व्यवसायी, बदमाशों ने गोली मारकर...

घर के दरवाजे पर सो रहा मछली व्यवसायी, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

लाइव सिटीज, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी कर पुलिस को चुनौती दी है. श्रीपुर ओपी के लाडपुर में एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि वह कारोबारी रात में हर दिन की तरह आज भी अपने घर के आगे खाट लगाकर सोया हुआ था. तभी रात के अंधेर में अपराधियों ने सिर में सटाकर गोली मार दी. कारोबारी की हत्या के सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

श्रीपुर ओपी के लाडपुर में देर रात करीब दो बजे ईश मोहम्मद अपने घर के दरवाजे पर सोया हुआ था. इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने मौके पर पहुंचकर सो रहे कारोबारी के सिर में गोली मार दी. जब अहले सुबह परिजन जगाने पहुंचे तो मृत अवस्था में पाया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही एक और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के लाडपुर गांव निवासी मोमदीन मियां के ईश मोहम्मद के रूप में की गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments