HomeBiharबिहार में कोरोना से पहली मौत: खतरनाक संक्रमण की दस्तक के बाद...

बिहार में कोरोना से पहली मौत: खतरनाक संक्रमण की दस्तक के बाद गया में महिला ने तोड़ा दम

लाइव सिटीज, गया: बिहार में कोरोना के मामले अब लगातार बढ़ने लगे हैं. कोरोना के खतरनाक नए वैरिएंट की दस्तक के बाद अब प्रदेश में कोरोना मरीज की मौत भी हो गयी है.. गया के कोरोना संक्रमित मरीज की यह मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 20 मरीज मिले हैं..

गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित 70 वर्षीया महिला की शुक्रवार को मौत हो गयी. वह मखदुमपुर की रहनेवाली थी. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में दिक्कत व कई तरह की बीमारियों को लेकर जेपीएन से मगध मेडिकल रेफर किया गया था.

उन्होंने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा. इधर शुक्रवार को गया जिले में चार और कोरोना संक्रमित मिले.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments