लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर है. गुरुवार शाम को पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के ऊपर फायरिंग की गई. यह फायरिंग तब की गई, जब वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे. फायरिंग की यह घटना राजधानी के खगौल इलाके के फ्लाईओवर के ऊपर घटी. पुलिस इस पूरे मामले की अब जांच कर रही है.
गुरुवार देर शाम एम्स पटना के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके वाहन के ऊपर गोलीबारी की. हालांकि इस गोलीबारी में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बाल-बाल बच गए
इधर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व ही कथित तौर पर एक फोन आया था. फोन करने वाला पिंकू यादव अपने आप को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दानापुर विधायक का भाई बता रहा था और अपने कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में रखने को कह रहा था. इधर, पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. पुलिस अब CCTV फुटेज को देख रही है और अपराधी की पहचान कर रही है.
SP अभिनव धीमान ने बताया कि 22 अगस्त को खगौल थाना अंतर्गत एक घटना सामने आई. एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर जब अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी फ्लाई ओवर जहां पर उतरता है, वहां पर तीन की संख्या में अपराधी एक बाइक से आए और उनकी गाड़ी पर फायर कर दिया. फायर होने की वजह से उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में उनके साथ उस वक्त ड्राइवर और बॉडीगार्ड मौजूद थे