HomeBiharबिहार में बरस रही है आग, 47 डिग्री से पार हुआ तापमान,...

बिहार में बरस रही है आग, 47 डिग्री से पार हुआ तापमान, मौसम विभाग ने इन जिलों में दी है चेतावनी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गर्मी का प्रकोप अत्यधिक बढ़ चुका है और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर महसूस किए जा रहे हैं. मंगलवार को राजधानी पटना सहित 16 जिलों में 41 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी दर्ज की गई. वहीं, दो जिलों में 47 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किए गए. चक्रवर्ती तूफान का असर अब बिहार में कमजोर पड़ गया है जिसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी दर्ज की जा रही है. 

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को बक्सर, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास में भीषण गर्मी के साथ 45 डिग्री से ऊपर तापमान उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी गई है. वहीं, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद के अलावे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और नवादा में रात्रि भी काफी गर्म होने की चेतावनी दी गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ गया है. जिसकी बजह से आज बुधवार को उत्तर बिहार के 6 जिला मधुबनी, सुपौल, अररिया ,किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है, लेकिन इन जिलों में भी गर्मी में कमी होने के आसार नहीं हैं और वर्षा के बाद अत्यधिक गर्मी पड़ सकती है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments