लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना के खुसरूपुर स्थित नगर नौसा रोड के नजदीक गुरुवार की अहले सुबह हीरो कंपनी के शोरूम में अचानक आग लग गई. हादसे में शोरूम में काम करने वाले एक गार्ड की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं, शोरूम में रखी 50 से ज्यादा गाड़ियां भी राख हो गई. माना जा रहा है कि इस हादसे से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.
कुछ ही देर में पूरा शोरूम आग की चपेट में आ गया और पूरा शोरूम धू-धूकर जलने लगा. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना स्थानीय थाने और अग्निशमन दस्ते को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम और अग्निशमन दस्ते की 5 गाड़ियों मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच शोरूम में रखी गई दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई.
घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे खुसरूपुर के मां काली ऑटोमोबाइल हीरो शोरूम में अचानक धुआ उठने लगा. देखते ही देखते धुआ आग का रूप ले लिया और पूरा शोरूम तेजी से जलने लगा. इस बीच आसपास के लोगों के बीच आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतक गार्ड की पहचान रोशन कुमार नाम के युवक के रूप में हुई है. जो पास ही के गांव का रहने वाला था. आसपास के लोगों ने बताया कि जिस वक्त शोरूम में आग लगी उस वक्त रोशन कुमार शोरूम के अंदर ही था. आग की चपेट में आने से रोशन की मौत हो गई. वहीं, हीरो शोरूम में लगभग 100 से अधिक गाड़ियां थी. जिसमें आधा से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गई.