HomeBiharनीतीश कुमार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर FIR, टेंडर नहीं...

नीतीश कुमार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर FIR, टेंडर नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश के कैबिनेट के एक मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मोतिहारी शहर के अगरवा वार्ड 38 मोहल्ला निवासी ठेकेदार संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह को टेंडर वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले में बुधवार को गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन कुमार समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

वहीं, पूर्वी चंपारण से पहाड़पुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी ठेकेदार सह पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि वह सरकारी संवेदक है। 2 फरवरी को आरडब्लूडी के मोतिहारी डिविजन में और 11 अप्रैल को आरडब्लूडी अरेराज डिविजन में टेंडर डाले थे। इसके बाद 4 फरवरी को उनके अगरवा स्थित आवास पर कुछ अपराधी आए और जान से मारने की धमकी दी। इसकी फुटेज घर में लगे सीसीटीवी में कैद है।

13 फरवरी से उनके वाट्सएप पर इंटरनेट कॉलिंग से अरेराज के खजुरिया निवासी कुख्यात राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, एक मोबाइल नंबर से हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान के पुत्र कुंदन कुमार, अरेराज के खजुरिया निवासी अविनीश कुमार उर्फ सिगरेट सिंह व इंटरनेट नंबर से अगरवा वार्ड 37 निवासी विकास कुमार सिंह ने लगातार फोन किया।

आरोप के अनुसार, 15 अप्रैल को हरसिद्धि विधायक के पुत्र कुंदन कुमार सहित उक्त बदमाश ने विधायक का नाम लेकर टेंडर वापस लेने को लेकर जान से मारने की धमकी दी। पूर्व में भी नगर थाने में 23 मार्च 2021 व 20 अप्रैल 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments