HomeBiharवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बिहार दौरा आज : 61,787 लाभुकों के बीच...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बिहार दौरा आज : 61,787 लाभुकों के बीच 1,349.52 करोड़ रुपये करेंगी वितरित

लाइव सिटीज, पटना: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बिहार दौरे पर आ रही हैं। वे छपरा में जेपी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जेपीयू परिसर में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी, जहां वे 1349.52 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण विभिन्न योजनाओं के तहत करेंगी। वहीं, सारण के चयनित 10 सरकारी विद्यालयों के 20 विद्यार्थियों को ‘चंद्रयान’ भेंट कर प्रोत्साहित करेंगी।

इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रताप रुडी और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अग्रणी बैंक सह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के वरीय पदाधिकारी पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे है।

अग्रणी बैंक प्रबंधक के मुताबिक 1349.52 करोड़ रुपये ऋण के रूप में 61787 लाभुकों के बीच वितरित किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की 9 योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया, एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावे पीएम स्वनिधि, जीविका आदि के लाभुक शामिल हैं। कार्यक्रम में लाभुकों या आगंतुकों की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों में पदाधिकारी और कर्मी लगे हुए हैं।

इसके साथ ही क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न 10 सरकारी विद्यालयों के चयनित 20 छात्र-छात्राओं को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा चंद्रयान का प्रतीक चिह्न भेटकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसे लेकर बैंक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. जिससे ससमय उन्हें विद्यालय से कार्यक्रम स्थल पर स्कूल ड्रेस में ले जाया जा सके। हालांकि, वित्त मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा ही छात्र-छात्राओं की सूची दी गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments