लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: थाना क्षेत्र के बसढिया बल्लोचक के निकट एनएच 28 पर शुक्रवार दोपहर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत नाजुक है।
मृतक की शिनाख्त मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के चंदनपट्टी वार्ड 1 निवासी सुरेश दास के 30 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार, उसके पुत्र दो वर्षीय कार्तिक कुमार के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक की पत्नी 25 वर्षीय सुमन देवी को घायलावस्था में इलाज के लिए नजदीक के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंचे दारोगा श्रीकांत निराला ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा मृतक के स्वजनों को घटना की तत्काल जानकारी दी गई।मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के चंदनपट्टी निवासी बबलू दास पड़ोसी देश भूटान में रहकर टाइल्स मार्बल लगाने का काम करता था। करीब दस दिन पूर्व भूटान से बबलू घर लौटा था।