HomeBiharविधानसभा में मामला उठने के बाद शहीद जयकिशोर के पिता को मिली...

विधानसभा में मामला उठने के बाद शहीद जयकिशोर के पिता को मिली जमानत, पुलिस ने किया था दुर्व्यवहार

लाइव सिटीज, पटना: गलवान घाटी में शहीद हुए जयकिशोर सिंह के पिता राजकपूर सिंह को कोर्ट ने जमानत दे दी है. पुलिस ने उन्हें एससी/ एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया था. तब शहीद के पिता के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार की बात कही गई थी. शहीद सैनिक जयकिशोर सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घसीट कर थाने ले गई. इस मामले में पांच दिन बाद शहीद सैनिक के पिता को कोर्ट से जमानत मिल गई है.

शहीद के पिता के जमानत की पुष्टि नंदकिशोर सिंह ने की है. नंदकिशोर सिंह शहीद जयकिशोर सिंह के भाई और भारतीय सेना में जवान हैं.

दरअसल गलवान के शहीद जयकिशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह के साथ पुलिस दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है स्मारक विवाद को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार भी किया.पुलिस उन्हें घसीट कर ले गई।

मामला सामने आने के बाद बीजेपी इसके खिलाफ हमलावर हो गई. शहीद के पिता के अपमान के मामले को लेकर बीजेपी ने बिहार विधानसभा में जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी ने बुधवार को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया. बीजेपी विधायकों ने सरकार शर्म-करो शर्म करो के नारे लगाए. वहीं राजनाथ सिंह ने भी सीएम को फोन कर नाराजगी जाहिर की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments