लाइव सिटीज, पटना: खबर राजधानी पटना से हैं..यहां किसान सलाहकारों का आन्दोलन शुरू हो गया है.सैकड़ों की संख्या में आये किसान सलाहकार ऑर ब्लॉक के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रही है,वहीं प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस इन्हें हटाने का प्रयास कर रही है.
ये अपनी मांगों को लेकर विधानसभा मार्च करने की तैयारी कर रहें हैं,वहीं मौके पर ज्यादा फोर्स को बुलाया जा रहा है और किसी भी हालत में प्रदर्शनकारियों को आगे बढने से रोका जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और सभी को आर ब्लाॅक चौराहा से खदेड़ा जा रहा है. वहीं किसान सलाहकारों का कहना है कि सरकार ने 13 साल से हमलोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है. अपनी मांगों को लेकर आज हमलोग विधानसभा का घेराव करने पहुंचे है. अंदर मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन हमारे मांगों की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है.