लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: फेसबुक मैसेंजर से मैसेज भेजकर कांग्रेस नेता अरविंद कुमार सिंह से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. इतना ही नहीं, रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने उन्हें हत्या की धमकी दी है. मामले को लेकर बालूघाट निवासी कांग्रेस नेता अरविंद कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है.
किसी दिगंबर सिंह के नाम के अकाउंट से मैसेज आया था. मैसेज में उनके पुत्र को भी गोली मारने की बात कही है. उनका पुत्र नोएडा में लॉ की पढ़ाई कर रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व सचिव ने शुक्रवार को नगर थाना में रंगदारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
अरविंद सिंह का कहना है कि 23 जनवरी से ही उनको और उनके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है. पूर्व सचिव के बेटे पर हाल ही में गोलीबारी भी हुई थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही मुझे मेरे बेटे और भतीजा से भी रंगदारी मांगी जा रही थी. दिगंबर नामक आईडी से रंगदारी मांगी जा रही थी और नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है. कांग्रेस नेता को काफी समय से लगातार धमकी मिल रही है. पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है.