पटना:बिहार में इन दिनों लगातार अवैध बालू खनन को लेकर हादसे सामने आ रहे हैं. एक बार फिर राजधानी पटना से सटे मनेर इलाके में अवैध बालू खनन में लगे दो नावों की आमने सामने टक्कर हो गई. जहां एक नाव पर बालू लदा था जबकि एक नाव मजदूरों से भरा था. एक नाव गोता खाकर सोन नदी में डूब गई. पूरी घटना मनेर थानाक्षेत्र के रामपुर दियरा इलाके की है.
सोन नदी में रविवार की अहले सुबह दो नावों की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक नाव गोता खाकर सोन नदी में मजदूरों के साथ डूब गई. हालांकि इस घटना में बालू लदी नाव बच गयी. डूबे नाव पर करीब एक दर्जन मजदूर सवार थे. जोकि सोन नदी में डूबकर लापता हो गए. ग्रामीणों के अनुसार लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के बताए जा रहे हैं. इधर अबतक स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना को लेकर अंजान है. पुलिस प्रशासन ने हादसे की पुष्टी नहीं की है.
वहीं जब इस घटना को लेकर मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर घटना को लेकर इनकार किया और कहा कि इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है और ना ही ग्रामीण थाना पहुंचकर बताया है. फिलहाल अगर ऐसी कोई घटना सामने आती है तो जांच की जाएगी.