लाइव सिटीज, पटना: जनवरी में एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है और सुबह के साथ देर रात में ठंड का एहसास जारी है. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह है. इसके चलते बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव भी हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्यभर में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी आई है. यहां के अधिकतम तापमान में सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है और 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 0.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है और 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर बताया कि राज्य के उत्तरी भागों में अगले दो दिनों तक अभी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. पटना को छोड़ 15 जिलों के न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई है. औरंगाबाद, बेगूसराय, जमुई और सीवान के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी देखने को मिली है.