लाइव सिटीज, पटना::बिहार में जेईई मेंस की परीक्षा आज 6 अप्रैल से शुरू हो गई है. ये परीक्षा पूरे देश में 15 अप्रैल तक अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस बार राज्य से 60 परीक्षार्थी जेईई मेन परीक्षा बैठेंगे. परीक्षा के लिए दो शिफ्ट का आयोजन किया गया है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. आज होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिया गया है.
कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले सेंटर पहुंचना है. एग्जाम शुरू होने के आधआ घंटा पहले एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. छात्रों को एडमिट कार्ड के जरिए सीट और लैब उप्लब्ध कराया जाएगा. इस बार भी एग्जाम सेंटर पर सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी है.
स्टूडेंट्स को एग्जाम में अपने साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है. फॉर्म भरने के समय छात्रों ने जिस फोटो को अपलोड किया था, वहीं फोटो उन्हें साथ लेकर जाना है. कोविड के खतरे को देखते हुए थ्री लेयर मास्क उप्लब्ध कराया जाएगा. परीक्षार्थियों के पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं होना चाहिए. मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले ड्रेस का इस्तेमाल नहीं करना है.