लाइव सिटीज, पटना::बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेता अशोक चौधरी ने भूमिहार समाज को लेकर विवादित बयान दिया।इसी कड़ी में बाहुबली नेता और भूमिहार समाज में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
अनंत सिंह ने कहा कि जात-पात से नेतागिरी नहीं चलता है। चुनाव के समय सभी जाती की जरूरत है। एक जात से कभी कुछ नहीं हो सकता है राजनीति में यह बात मालूम होता है सबको। नेतागिरी करने के लिए सभी जाती की जरूरत है। कहीं हिंदू को टिकट मिलता है तो कहीं मुस्लिम को टिकट मिलता है। तो वहां सभी जाती के लोग वोट देते हैं एक दूसरे को तो इस तरह किसी एक जाती को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए। ऐसा बोलेंगे तो चुनाव में भारी पड़ जाएगा।
इसके आगे मोकामा के पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे तो यही कहना है कि नेतागिरी के लिए जात-पात की जरूरत नहीं है। राजनीति में सभी जाति का समर्थन चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी जाति के लोग सभी पार्टी में हैं।,हर दल में हर जात के कार्यकर्ता है,हर पार्टी को हर जात की जरूरत है तभी चुनाव में जीत हासिल किया जा सकता है।