लाइव सिटीज, पटना::लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होना है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में अब तक 6 चरणों में कुल 32 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस बार सातवें और अंतिम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है.
इनमें राजधानी पटना के दो लोकसभा सीट पटना साहिब, पाटलिपुत्र के अलावा नालंदा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, सासाराम और काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे. अंतिम चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में बिहार के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है
इनमें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं जिन्हें रामकृपाल यादव टक्कर दे रहे हैं तो वहीं पटना साहिब से बीजेपी के दिग्गज नेता रवि शंकर प्रसाद दूसरी बार मुकाबले में हैं. सबसे दिलचस्प मुकाबला काराकाट लोकसभा सीट पर है जहां भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह चुनाव मैदान में हैं तो राष्ट्रीय लोक मंच के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और सीपीआईएमएल से राजाराम सिंह चुनाव मैदान में हैं. यहां त्रिकोणीय मुकाबला है
आरा में पूर्व आईएएस ऑफिसर और दो बार सांसद रहे आरके सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इस चरण में भी ‘इंडिया’ गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चुनाव लिए आज (30 मई) शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर लिया है.