लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर चुनावी शोर थम जाएगा. हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और सारण में शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अपना प्रचार कर सकेंगे. शाम के बाद कैंडिडेट्स डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिलेंगे. 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे
पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर 80 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 35 प्रत्याशी ऐसे हैं जो निर्दलीय हैं. ADR के मुताबिक पांच ऐसे उम्मीदवार हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वीवीआईपी सीट हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान की अग्निपरीक्षा होगी तो वहीं सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप का मुकाबला लालू यादव की बेटी और आरजेडी कैंडिंडेट रोहिणी आचार्य से है. सीतामढ़ी में सभापति देवेश चंद्र ठाकुर चुनावी मैदान में हैं तो वहीं मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के अजय निषाद का कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.