HomeBiharअपनी 3 बीघा जमीन दान करने पहुंचे बुजुर्ग, एक फरियादी की बात...

अपनी 3 बीघा जमीन दान करने पहुंचे बुजुर्ग, एक फरियादी की बात सुनकर हैरान रह गए सीएम नीतीश

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते है. सीएम के जनता दरबार में अपनी बात को रखने एक बुजुर्ग ने अपनी 3 बीघा जमीन दान देने की इच्छा जताई. वहीं बिजली बिल अधिक आने की समस्या को लेकर पहुंचे एक बुजुर्ग अपनी बात को रखते हुए सीएम के सामने ही रो पड़े. वहीं शिकायतकर्ता की बात को सुनकर नीतीश कुमार भी दंग रह गए। उन्होंने तत्काल ऊर्जा विभाग के सचिव को फोन कर मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.

जनता दरबार में अपनी बात रखने खगड़िया जिले से पहुंचे नोखे लाल साव मुख्यमंत्री आवास के बाहर कहा कि वे अपनी 18 में से 3 बीघा जमीन सरकार को दान देना चाहते है. इनका कहना है कि कर्मचारी, सीओ और डीसीएलआर की मिलीभगत से उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है.

वे अपनी जमीन के सारे कागजात भी ले आए है और मुख्यमंत्री और अधिकारियों को इसे दिखाना चाहते है. खगड़िया के ये बुजुर्ग पहले भी कई बार सीएम के जनता दरबार में आ चुके है, लेकिन उनकी शिकायत पर अब तक सुनवाई नहीं हो सकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments