लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग ने साल 2024 का छुट्टी कैलेंडर किया जारी कर दिया। नये कैलेंडर में 60 दिनों की छुट्टी दी गई है। जिसमें कृष्णजन्माष्टमी, रक्षाबंधन, रामनवमी, महाशिवरात्रि, वसन्त पंचमी, तीज, जिवित पुत्रिका की छुट्टी खत्म कर दी गई है।
इसी साल ही शिक्षा विभाग ने संशोधित कैलेंडर जारी किया था। संशोधित छुट्टी कैलेंडर से विवाद हुआ था। भीम राव अम्बेडकर जयंती रविवार को है, उसे भी जोड़ कर 60 दिन कर दिया गया है।