HomeBiharतेजस्वी यादव से आज ED करेगी पूछताछ, लैंड फॉर जॉब मामले में...

तेजस्वी यादव से आज ED करेगी पूछताछ, लैंड फॉर जॉब मामले में तीसरी बार भेजा गया है समन

लाइव सिटीज, पटना: लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज शुक्रवार 4 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होना है. प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव को समन किया है. तेजस्वी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार तीन जनवरी की शाम तक इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि तेजस्वी ईडी के समक्ष पेश होने जा रहे हैं. बता दें कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं, इसे लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया था. लेकिन, वह विदेश जाने का हवाला देकर जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.

हालांकि तेजस्वी ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया था. ईडी ने इसके बाद फिर से तेजस्वी यादव को समन किया है. इस तरह से इस मामले में ईडी अबतक तीन समन जारी कर चुका है. जिसमें पहले समन पर तेजस्वी यादव पूछताछ में सहयोग के लिए ईडी दफ्तर गए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments